udaipur news: उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ कोर्ट पेशी के दौरान मार पीट
Jul 02, 2022, 18:16 PM IST
udaipur news: udaipur murder case accused were beaten up during court appearance जयपुर: उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर हत्या कांड मामले के आरोपियों को आज राजधानी जयपुर स्थित कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान हाईकोर्ट की तरफ से इन आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर सौंपा गया. इन आरोपियों की रिमांड 14 दिन की एनआईए की तरफ से मांगी गई थी. वही जैसे ही इन आरोपियों को पेश किया गया तो वहां पर मौजूद वकीलों की तरफ से आरोपियों को फांसी दो फांसी दो. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. आरोपियों को जैसे ही कोर्ट से वापस ले जाया जा रहा था उस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इनकी धुनाई भी कर दी. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे इन सभी लोगों को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर कोर्ट से रवाना किया. फिलहाल कोर्ट परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.