Uddhav Thackeray: राहुल गांधी के पक्ष में खड़े हुए उद्धव ठाकरे, मोदी पर बोल दी बड़ी बात!
Uddhav Thackeray Supports Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पक्ष लेते हुए कहा कि "राहुल गांधी ने क्या गलत कहा?. हम भी "जय श्री राम" का नारे देते हैं तो वो चलता है, लेकिन भाजपा के अलावा कोई कहे तो ये अपराध है?. मैं नहीं मानता कि राहुल गांधी ने कल हिंदुत्व का अपमान किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है. हम भी हिंदू हैं और हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा, और राहुल गांधी भी उसमें शामिल हैं. भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है, हमारा हिंदुत्व पवित्र है."