Udupi Road Accident: बच्चों से भरी बस, बच्चों पर गिरी, दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो वायरल!
Udupi Road Accident: बेंगलुरु के उडुपी में एक स्कूल वैन सड़क किनारे खड़े बच्चों पर ही गिर गई. इस हादसे में कई बच्चें बुरी तरह से जख्मी हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे अपने बस का इंतजार कर रहे थे. तभी सामने से आ रही एक स्कूल वैन के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और अचानक गाड़ी पलट गई. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में छात्रों को मामूली चोटें आईं, सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.