UFO Spotted In Ukraine: क्या UFO रख रहा रूस और यूक्रेन के जंग पर नजर?
Sep 23, 2022, 19:25 PM IST
UFO Spotted In Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब काफी दिनों से चल रहा है. इस युद्ध में दोनों देशों को काफी नुकसान भी हुआ हैं. कितनों की जान चली गई, तो कितने बेघर हो गए. लेकिन अब रूस और यूक्रेन के जंग के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. देखें वीडियो