Land grab: ब्रिटेन की गृहमंत्री Suella Braverman के गोवा वाले संपत्ति पर अवैध कब्जा! जानें पूरी कहानी
Fraud with UK Home Secretary Suella Braverman: ब्रिटेन में भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन मौजूदा सरकार में गृहमंत्री है. सुएला ब्रेवमैन (Suella Braverman) ब्रिटेन की एक ताकतवर शख्सियत है बावजूद इसके कुछ लोगों ने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है ये सुनकर आप हैरान जरुर होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल इस धोखाधड़ी के तार जुडे है गोवा से सुएला ब्रेवमैन (Suella Braverman) के पिता ने गोवा पुलिस (Goa Police) से शिकायत दर्ज कराई है की नॉर्थ गोवा में उनकी दो पैतृक संपत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है जिसकी जानकारी गोवा पुलिस के जरिए साझा कि गई और इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी (SIT) को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज (Dr. Christy Fernadez) ने शिकायत की है कि आसगांव में कुल 13,900 वर्ग मीटर की उनकी दो सम्पत्तियों पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया गया है. फर्नांडीज ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( Pramod Sawant) पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह (Jaspal Singh) और गोवा के एनआरआई आयुक्तालय को ईमेल के जरिये शिकायत भेजी है. गौरतलब है कि इसी हफ्ते की शुरुआत में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने सुएला को नई गृहमंत्री नियुक्त किया है.