मदरसे की छुट्टी का दिन बदलने पर भड़के उलेमा!
Dec 26, 2022, 12:53 PM IST
उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद के शुक्रवार को अवकाश खत्म करने के मामले में बरेली के उलेमाओं ने इस फैसले को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार का अवकाश धार्मिक मान्यता के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होता है. शुक्रवार का दिन नमाज पढ़ने के साथ-साथ कई ऐसे काम है जिन को निपटाया जा सकता है. लेकिन अगर शुक्रवार की जगह रविवार को अवकाश रहेगा तो वह किसी भी कार्य के लिए उचित नहीं होगा. ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि यूपी मदरसा परिषद को इस मामले में और यूपी सरकार को इस मामले में एक बार पुनर्विचार करना जरूरी है.