Katrina And Ranbir: एक साथ डांस करते दिखे कैटरीना और रणबीर, फैंस ने पूछा, क्या चल रहा है भाई.........!
Jul 04, 2023, 18:42 PM IST
Katrina And Ranbir: कैटरीना और रणबीर कपुर का एक वीडियो काफी सुर्खिया बटोर रहा है. इस वीडियो में दोनों एक साथ डांस करते दिख रहे हैं. यह उनकी फिल्म 'जग्गा जासूस' के गाना 'उल्लू का पट्ठा'की डांस रिहर्सल करते हुये थ्रोबैक वीडियो है. गाने को परफेकट बनाने के लिए काफी मेहनत करते दिख रहे हैं दोनों. लोग उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.