Umesh Pal Kidnapping: 17 साल पहले लगा था अतीक अहमद पर उमेश पाल के अपहरण का इल्जाम, कोर्ट आज सुना सकती है फैसला!
Mar 28, 2023, 16:16 PM IST
Umesh Pal Kidnapping Case: यूपी में 17 साल पहले उमेश पाल अपहरण मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल को अगवा कर लिया गया था, जिसका आरोप पूर्व विधायक अतीक अहमद, और उसके भाई अशरफ पर लगाया गया. उस वक्त उमेश पाल ने पांच लोगों पर आरोप लगाया था. अतीक को गुजरात के साबरमती जेल में रखा गया था, जिसे दो दिन पहले गुजरात से प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया