Dance Video: कैटरीना के इस गाने पर बच्चियों का डांस देख, लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी!
Aug 25, 2023, 10:55 AM IST
Uncha Lamba Kad Viral Dance: सोशल मीडिया पर दो बच्चियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चियां कैटरीना के गाने पर डांस करने की कोशिश कर रही है. फिल्म वेलकम के एक गाने Uncha Lamba Kad पर बच्चियों का डांस देख लोगों को हंसी आ रही है. डांस नहीं आने के बावजूद वह बच्चियां पूरी मस्ती में डांस कर रही है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो