चाचा लोगों के ये नागिन डांस देखकर नौजवान भी भरेंगे पानी; वीडियो देख गुदगुदा उठेगा आपका भी मन!
Aug 08, 2023, 09:16 AM IST
Uncle Nagin Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों को काफी मोटिवेट कर रहा है,जिसमें कुछ बुजुर्ग दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सभी की उम्र 60 साल के करीब है, लेकिन उनके अंदर का जोश बिल्कुल जवान है, वह लोग सभी नागिन डांस कर रहे हैं, और एक दूसरे को डांस करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग काफी प्रेरणा ले रहे हैं और हमेशा जिंदगी में खुश रहने के तरीके सीख रहे हैं,देखें वीडियो