Ajmer Firing: विवाद में ताऊ ने भतीजे के प्राइवेट पार्ट में मारी गोली, बजरी खनन को लेकर हुई फायरिंग
Feb 24, 2023, 13:21 PM IST
Gravel Mining Dispute in Ajmer: ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के ठीकराना गुजरान क्षेत्र में बजरी खनन को लेकर ताऊ ने अपने भतीजे पर गोली मार दी. यह गोली घायल के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी, जिसे अजमेर की जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्यावर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अवैध खनन पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार के लिए लगातार मुसीबत बना हुआ है. देखें वीडियो