UNGA में यूक्रेन में अमन के लिए प्रस्ताव पास, चीन-हिंदुस्तान समेत 32 ममालिक ने बनाई दूरी
Feb 24, 2023, 14:28 PM IST
UNGA में यूक्रेन के अमन के लिए प्रस्ताव पास हुआ है. प्रस्ताव में चीन-हिंदुस्तान समेत 32 देशों ने दूरी बचा ली है. वहीं 141 मेंबर्स ने प्रस्ताव के हक में फैसला लिया है, जिसमें से 7 मेंबर्स ने प्रस्ताव के खिलाफ फैसला लिया. देखें रिपोर्ट