CHILDREN DAY SPECIAL: चाचा नेहरू के कुछ अनसुने किस्से!
अतीक़ा नूर Wed, 16 Nov 2022-5:39 pm,
Children's Day 2022: आज पूरे मुल्क में चिल्ड्रेन डे मनाया जा रहा है, और ये पंडित जवाहर लाल नेहरू के यौमे पैदाइश के मौक़े पर मनाया जाता है. लेकिन आज हम आपको चाचा नेहरू के कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने सुना होगा तो इस पूरी वीडियो में हम आपको उनके कुछ किस्से बताएंगे. चाचा नेहरू एक बेहद खुश मिज़ाज और मज़ाकिया अंदाज़ के शख्सियत थे. कई बार वो अपने दोस्तों की चुटकियां लेने से पीछे नहीं हटते थे. एक बार नाश्ते की मेज़ पर चाचा नेहरू चाक़ू से सेब छील रहे थे. इस पर उनके साथ बैठे दोस्त रफ़ी अहमद ने कहा कि आप तो छिलके के साथ सारे विटामिन फेंक दे रहे हैं. नेहरू उनकी बात सुनकर भी सेब छीलते रहे और सेब खा चुकने के बाद उन्होंने सारे छिलके रफ़ी साहब की तरफ बढ़ा दिए और कहा, “आपके लिए विटामिन हाज़िर हैं. नोश फ़रमाएं... इसी तरह की बाकि किस्से सुनने के लिए देखें पूरी वीडियो