UCC: UCC धारा 370 की तरह आसान नहीं है, सरकार यह कदम ना उठाएं- गुलाम नबी आजाद!
Jul 08, 2023, 20:21 PM IST
UCC in India: DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने UCC (Uniform Civil Code) पर सरकार पर को सलाह दी है कि इसे लागू ना करें क्योंकि ये धारा 370 की तरह आसान नहीं है. इसमें तमाम धर्में के लोग है, मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई, के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के लोग भी हैं, जिनके अपने-अपने तौर-तरीके हैं. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक वक्त में इतने लोगों को नाराज करना आसान नहीं होगा, देखें वीडियो