Video: मदरसे के बच्चों को भी मिलनी चाहिए यूनिफॉर्म, खत लिखकर इफ्तेखार अहमद ने की अपील!
Nov 08, 2023, 22:00 PM IST
Uniform for Madarsa Student: मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तेखार अहमद जावेद का कहना है कि मदरसे के बच्चों को यूनिफॉर्म दिया जाए. माइनोरिटी वेलफेयर मिनिस्टर धर्मपाल सिंह को उन्होंने खत लिखकर बच्चों के इस बात को सामने रखा है. उन्होंने इस खत में बेसिक एजूकेशन का हवाला दिया है.