संसद हमले पर राहुल के बयान का नित्यानंद राय ने दिया करारा जवाब, बताया राहुल को नासमझ!
Parliament Security Breach: बुधवार को संसद में हुई सुरक्षा चूक में चार लोगों को गिरफ्तार कर उन पर कारवाही चल रही है. इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया था, जिसमें वो कह रहे थे कि मोदी जी की पॉलिसी के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है. उनके इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि "राहुल गांधी जी की ना कोई समझ है, ना वे कुछ समझना चाहते हैं. राहुल गांधी जी को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है और नौजवानों को रोजगार मिल रहा है."