Bihar: अग्नि की जगह संविधान को साक्षी मानकर दूल्हा-दुल्हन हुए एक दूसरे के, सैकड़ों लोग बने इस अनोखी शादी के गवाह!
Nov 30, 2023, 17:32 PM IST
Unique Marriage of Bihar: बिहार के जमुई जिले से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. इस शादी का ज्रिक पूरे इलाके में हो रहा है. रिश्तेदारों की तरफ से दुल्हन और दूल्हे को बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है. वहीं शादी की रस्में भी बाकि शादियों से काफी अलग नजर आईं. जहां आमतौर पर लोग अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के बंधन में बंधते हैं तो वहीं जमुई में दूल्हा-दुल्हन ने देश के संविधान को साक्षी मानकर शादी किया. वहीं इस शादी में मंत्रों की जगह दूल्हा-दुल्हन ने भारतीय संविधान की विशेष विवाह अधिनियम 1954 को पढ़ा और वर वधू पक्ष की सहमति से यह विवाह कई लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.