Unnao: स्टेशन पर खड़ी गाड़ी, मगर टिकट काउंटर बंद; कैसे करेंगे यात्री सवारी!
Unnao Railway Station: यूपी के उन्नाव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में उन्नाव के बैसवारा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन खड़ी हैं, लेकिन लोग उसमें सफर नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास टिकट नहीं है. लोग टिकट कॉउटर खुलने का इंतेजार करते रहे मगर किसी ने टिकट कॉउंटर नहीं खोला. ऐसे में परेशान होकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.