प्रिंसिपल मैडम स्कूल में करा रही थीं फेशियल, साथी टीचर ने बनाया वीडियो तो गुस्से में काट लिया पूरा हाथ!
Unnao Teacher Video: यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला स्कूल प्रिंसिपल ने गुस्से में अपने ही स्कूल की महिला टीचर का पूरा हाथ काट लिया है. दरअसल प्रिंसिपल मैडम स्कूल में बैठकर अपने चेहरे पर फेशियल करा रही थी. प्रिंसिपल की इस हरकत को स्कूल की दूसरी टीचर अपने मोबाइल में कैद करने लगी, ये बात प्रिंसिपल मैडम को काफी बुरी लगी और उन्होंने उस महिला टीचर का हाथ काट लिया. इस घटना के बाद महिला टीचर ने अपने ही स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.