Vishu Chaudhary: यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आउट, विशु चौधरी बना सेकेंड टॉपर!
Apr 20, 2024, 19:00 PM IST
UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आउट हो गया है. इस बार सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में से 489 मॉर्क्स हासिल करके पूरे राज्य में टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर बागपत के विशु चौधरी हैं, जिन्होंने 488 अंक हासिल किया है. मीडिया से बात करते हुए विशु चौधरी ने बताया कि "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने दो साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया. मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आप के लिए सबसे अच्छा है."