असेंबली में पेश हुआ UP का बजट, 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का पेश किया गया बजट
Feb 22, 2023, 13:21 PM IST
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का आज दूसरा बजट पेश किया. इस बजट के जरिए युवा, महिला और किसान को साधने की कोशिश की है. असेंबली में पेश हुआ UP का बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का पेश हुआ है. देखें रिपोर्ट