Video: न्यूजपेपर का लहंगा पहनती है ये मुस्लिम महिला, लोगों ने नाम दिया पेपर क्वीन!

Oct 23, 2023, 10:58 AM IST

Rubi Paper Queen of Uttar Pradesh: आपने कपड़ों की बनी ड्रेस बनाने वाली और पहनने वाली बुटीक तो देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी न्यूज़ पेपर की ड्रेस बना कर पहनते हुए किसी को देखा है. शायद नहीं, लेकिन यूपी के उधम सिंह नगर में एक ऐसी महिला है जो आजकल पेपर क्वीन के नाम से खूब वायरल हो रही है. इन्हें पेपर क्वीन इसलिए कहा गया है क्योंकि ये न्यूज़ पेपर से अपनी ड्रेस तैयार कर पहनती हैं. इनके इस निराले शोक ने इन्हें पेपर क्वीन का दर्जा दिलवाया है, जो आजकल खूब चर्चाओं में हैं. इनके इस अनोखे अंदाज की खूब चर्चाएं हो रहीं हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link