UP Kabaddi Players: देश के खिलाड़ियों को बाथरूम में खाना खिलाना कैसी मजबूरी?
Sep 20, 2022, 14:36 PM IST
UP Kabaddi Players eating in Bathroom: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता था है कि कैसे यूपी की कबड्डी खेलने वाली महिला खिलाडियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. उनके खाने का इंतेजाम बाथरूम में किया गया है, वह बच्चे बाथरूम से अपना खाना लेकर खा रहे हैं... ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे यह खिलाड़ी देश को मेडल दिलाएंगे जब उनके साथ ऐसा काम किया जा रहा है. उनके मनोबल का क्या होगा इस सवाल का जवाब शायद किसी के पास नहीं है. यह वहीं खिलाड़ी है जिनकी इज्जत सिर्फ मेडल जीतने के बाद ही होती है.. उससे पहले उनके साथ क्या हो रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं है...