ईद से पहले IPS ने रोशन किया बुजुर्ग महिला नूरजहां का घर, बिजली कनेक्शन लगाने के साथ भरा बिल
Wed, 28 Jun 2023-12:21 pm,
Women Gets Electricity Connection: बिजली की सुविधाएं अगर किसी को ना मिलें, तो जिंदगी कठिन हो जाती है. लेकिन आज भी देश में कई घर ऐसे हैं जहां बिजली के बिना ही वे जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला नूरजहां को घर यूपी पुलिस ने बिजली की सुविघाएं दिलवाई, साथ ही बिलजी बील भी दिया. देखें वीडियो