Watch: यूपी पुलिस के अधिकारी को नहीं पता कि राइफल में गोली कहां से डाली जाती हैं?
Dec 29, 2022, 16:05 PM IST
Viral Video: वैसे तो यूपी पुलिस हत्यारों की एंकाउटर के लिए मशहूर हैं लेकिन आज उनकी एक ऐसे हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिनको देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि जिन पुलिस वाले को पिस्टॉल का ज्ञान नहीं है वह आम नागरीक की रक्षा कैसे करेगी, दरअसल मामला बस्ती मंडल के संत कबीर नगर से सामने आई है जहां कल बस्ती (Basti) मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज (DIG RK Bhardwaj) संत कबीर नगर में थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा, लेकिन डीआईजी साहब ने अपनी आंखों से देखा कि कोतवाली खलीलाबाद में निरीक्षण के दौरान एसआई अपनी पिस्टल में गोली तक नहीं डाल पाया. यहां तक की उन्हें ये भी नहीं पता था कि पिस्टल में गोली कहां से डाली जाती है. ये चीजें देख जितना डीआईजी आरके भारद्वाज हैरान थे उतना ही वीडियो वायरल होने के बाद आम नागरिक परेशान थे कि जिन्हें पिस्टल का ज्ञान नहीं है वह हमारी रक्षा कैसे करेंगें.....