UP Bypoll Result: स्वार सीट से अपना दल के उम्मीदवार शफीक अंसारी से खास बातचीत
May 13, 2023, 09:21 AM IST
Suar Seat Result: उत्तर प्रदेश में आज यानी 13 मई को 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. जिसमें एक सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की भी शामिल हैं. उनकी विधायकी रद्द होने के बाद हुए उपचुनाव में सपा की तरफ से पहली बार एक हिंदू उम्मीदवार बनाया गया. वहीं उनके विरोध में भाजपा की हिमायती पार्टी अपना दल के उम्मीदवार शफीक अंसारी खड़े हुए हैं. मतगणना से पहले जी मीडिया ने शफीक से बात चीत की. देखिए उनका इंटरव्यू.