Ishita Kishore: अगर आप भी बनना चाहते हैं UPSC Topper तो इशिता किशोर से जानें पढ़ाई की Strategy!
May 24, 2023, 13:24 PM IST
Ishita Kishore UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) का परिणाम जारी हो गया है, और इस बार भी देश की बेटियों ने फिर से नाम रौशन किया है. उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने UPSC 2022 में टॉप किया है. इशिता को ये कामयाबी तीसरे प्रयास में मिली है. इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्हें मधुबनी पेंटिंग का शौक है.