UPSC 2022: सिविल सेवा परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, असम के मयूर हजारिका ने हासिल की पांचवी रैंक!
May 24, 2023, 13:23 PM IST
UPSC CSE Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, रिजल्ट आने के बाद कहीं खूशी तो कहीं गम का माहौल था. इस साल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इन तमाम लोगों में मयूर हजारिका ने पूरे देश में पांचवी रैंक हासिल की, मीडिया से बात करते हुए मयूर हजारिका ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा रिजल्ट इतना अच्छा हुआ है. मैं इससे संतुष्ट हूं, मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है. देखें वीडियो.