Video: UPSC टॉप करने वाली श्रुति शर्मा ने अपनी कामयाबी पर क्या कहा? देखें
May 30, 2022, 15:52 PM IST
Video: श्रुति शर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह टॉप कर गई हैं. श्रुति के मुताबिक उन्होंने लगातार मेहनत की और उनके माता पिता का साथ रहा इसलिए वह इतनी बड़ी अचीवमेंट हासिल कर सकीं. श्रुति के मुताबिक मैंने कोई निश्चित घंटे पढ़ाई नहीं की लेकिन लगातार पढ़ाई करती रही जिसने मेरी हेल्प की. उन्होंने बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लोगों ने बहुत साथ दिया.