Video : UPSE टॉपर श्रुति की माँ और नानी ने बताई श्रुति के टॉप होने का राज, देखें पूरी वीडियो
May 30, 2022, 18:28 PM IST
Video : श्रुति शर्मा के UPSC 2021 टॉप करने से पूरा देश उनपर गर्व कर रहा है.ऐसे में श्रुति शर्मा का पूरा परिवार बेहद खुश है. ज़ी सलाम के रिपेर्टर शोएब रज़ा ने बात की श्रुति की माँ और नानी से तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. श्रुति की माँ ने बताया कि अब तक उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी पूरे देश की UPSC टॉपर बन गई हैं. वह तो बस इतना चाहती थीं कि उनका सेलेक्शन हो जाए पर पहला रैंक आना खुशी को सौ गुना बढ़ा दिया है. माँ और नानी ने और क्या कहा सुनिए.