Urdu Second Official Language in UP: उत्तर प्रदेश में उर्दू को दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा है हासिल
Sep 10, 2022, 10:12 AM IST
Urdu Second Official Language in UP: उत्तर प्रदेश के भाषा विभाग की ओर से सात अक्टूबर 1989 को उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी और 19 नवंबर 1990 को शासनादेस जारी किया गया था. लेकिन राज्य में दूसरी भाषा का दर्जा होने के बावजूद साइनबोर्ड पर इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा. इस बात कि शिकायत की उन्नाव जिले के रहने वाले मोहम्मद हारून ने. शिकायत में हारून ने कहा था कि उर्दू भाषा राज्य की दूसरी भाषा है. इसलिए साइनबोर्ड पर इसका भी इस्तेमाल होना चाहिए, फिर क्या था. योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बात का नोटिस लेते हुए एक अहम आदेश जारी किया है. देखें वीडियो