Rajasthan: उर्दू विषय होने के बावजूद राजस्थान के इस स्कूल में नहीं दी जा रही बच्चों को तालीम!
Oct 18, 2023, 23:32 PM IST
Rajasthan News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उर्दू विषय होने के बावजूद अब तक पढ़ाई शुरू नहीं करवाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर ब्यावरखास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावरखास में उर्दू विषय स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अब तक विद्यालय में उर्दू विषय की पढ़ाई शुरू नहीं करवाई गई है, जिससे बाकी विषय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए विद्यालय में उर्दू विषय की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में चांद मोहम्मद, हबीब मोहम्मद, फिरोज खान, सलीम, उस्मान, कय्यूम खान, रफीक मोहममद, अब्दूल सलीम, रोशन अली, शेर मोहममद तथा आरिफ खान आदि शामिल थे.