नंगे पांव समंदर की लहरों में ब्लैक बिकनी पहन उर्फी ने ढाया कहर, फैंन्स के उड़े होश
May 29, 2022, 17:21 PM IST
उर्फी का नाम आते ही आपके मन में उनके कपड़ो का ख्याल सबसे पहले आता होगा , लेकिन जितना चर्चा उर्फी के कपड़ो की होती है, उतनी ही उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल हैं, सोशल मीडिया पर खूद को अपडेट रखने वाली उर्फी जावेद ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह ब्लैक बिकनी में नंगे पैर समंदर की लहरों के बीच खुले बालों में जलवे बिखेर रही हैं.