Urfi Javed: बालों से उर्फी ने की कलाकारी तो लोगों ने कहा कपड़े खत्म हो गए हैं क्या?
Urfi Javed Hair Dress: अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली टीवी सेलेब्स उर्फी जावेद ने अब कपड़ो की जगह अपने बालों की दे दी है, जी हां उर्फी ने इस बार अपनी इज्जत बालों से छुपाया, जिसको देख लोग के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि इस तरह के कपड़ों और हरकतों की वजह से कई बार उर्फी को लोगों ने ट्रोल भी किया है, लेकिन उर्फी को इन सब बातों से शायद कोई फर्क नहीं पड़ता है.. देखें वीडियो