उर्फी जावेद पंखों से बने ड्रेस पहन आई कैमरे के सामने, उड़ गए सभी के होश!
Jan 15, 2023, 17:50 PM IST
Urfi Javed Feather Dress: वैसे तो अपने अजीबो गरीब ड्रेस के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) पूरे सोशल मीडिया पर फेमस है, और लोग भी उन्हें इस तरह के लुक में काफी पसंद करते हैं लेकिन इस बार उर्फी ने अपने ही ड्रेसिंस सेंस को मात दे दी है, इस बार उर्फी ने पंख ने ऐसा ड्रेस तैयार किया है जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा, इस ड्रेस में उर्फी ने नीचे ब्लू कलर की धोती पहना है तो शरीर के ऊपरी हिस्से में सिर्फ पंख लगाया है, जिसके बाद से ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.