उर्फी जावेद ने ब्लू वेलवेट ड्रेस में किया डांस; फैन्स की अटकी नज़र

Jun 14, 2022, 20:27 PM IST

Urfi Javed dances in a blue velvet dress; Fans' stuck eye उर्फी जावेद का नाम आते ही लोगों की नजर सबसे पहले उनके कपड़ों पर जाती है. ज्यादातर लोग उर्फी को उनके अजीबो गरीब कपड़े के लिए जानते हैं, लेकिन उर्फी जितना अपने कपड़ों के लिए मशहूर हैं उतना ही वह अपने डांस के लिए भी फेमस हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी किस तरह अपने खुले जुल्फों के साथ शम्मी कपुर के गाने पर कमर मटका रही हैं. इस डांस को देख उर्फी के फैन दिवाने हो गए हैं और जमकर वीडियो को शेयर कर रहे हैं. लोगों ने इस डांस के लिए उर्फी को गजब के रिएक्शन भी दे रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link