urfi javed dress: जिससे आप बनाते हैं दाढ़ी उससे उर्फी ने बनाया अपना ड्रेस !
Jul 12, 2022, 19:58 PM IST
urfi javed dress: Urfi made her dress with the beard you make! सोशल मीडिया पर कपड़ों को लेकर अगर कोई सेलेब्स सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं तो वह है उर्फी जावेद, बिग बॉस से लोगों की नजर में आने वाली उर्फी हमेशा अपने कपड़ों की वजह से अपने फैंस को झटका देती रहती हैं कभी तारों वाली ड्रेस से तो कभी कांच वाली ड्रेस से अपने फैंस को अपने ओर देखने पर मजबूर करती रहती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उर्फी ने इस बार ब्लेड से एक ड्रेस तैयार किया है. जिसे देख लोगों की आँखें फटी की फटी रह गई. इस ड्रेस को देखकर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू किया किसी ने लिखा कि उर्फी के इस ड्रेस को मत छूना वरना खून निकल जाएगा. तो किसी ने लिखा कि उर्फी का कातिलाना ड्रेस, आप इस ड्रेस को देखकर क्या कहना चाहते हैं कमेंट्स करके जरूर बताएं.