Urfi javed: उर्फी जावेद के कपड़ों पर नहीं उनकी बहन डॉली पर टिकी फैंस की नजर!
Feb 17, 2023, 19:55 PM IST
Urfi javed Sister: सोशल मीडिया में अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद(urfi Javed) को कड़ी टक्कर मिलने वाली है, और ये टक्कर कोई और नहीं उनकी बहन डॉली जावेद देंगी, डॉली जावेद अपने स्टाइल से फैंस का दिल जीत रही हैं, और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है, उर्फी जावेद इस बार पैपराजी के सामने अपने बहन डॉली जावेद के साथ दिखी, जिसके बाद लोगों ने उर्फी की ड्रेस की तरफ ध्यान ही नहीं दिया, फैंस का सारा ध्यान उनकी बहन डॉली जावेद पर था, जो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं... देखें वीडियो