Urfi javed: मुझे जेल में क्या डालोगे, मैं अपनी जेल अपने साथ लेकर चलती हूं- उर्फी जावेद
May 10, 2023, 15:02 PM IST
Urfi javed Jail Dress: उर्फी जावेद का एक और अजीबो गरीब कपड़ा सामने आया है. इस कपड़े को देख आम इंसान का दिमाग चकरा जाएगा. उर्फी ने जेल के डिजाइन का कपड़ा पहनकर जैसे ही कार से बाहर निकली, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. पैपराजी ने कहा क्या बात है उर्फी जावेद आपने तो धारा 144 लागू करवा दिया. इसके जवाब में उर्फी ने कहा कि मैं अपना जेल खूद लेकर चलती हूं, मुझे कोई क्या गिरफ्तार करेगा. उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. देखें वीडियो