Urfi Javed: फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को बताया किन्नर, कहा- कोर्ट में पेश करूंगा सबूत; भड़के उर्फी के फैन्स!
May 16, 2023, 20:29 PM IST
Urfi Javed Kinner: "मेरा दिल ये पुकारे आजा" गाने से फेमस हुई पाकिस्तानी लड़की से शादी करने के लिए बेताब मुम्बई का एक लड़की फैजान अंसारी इन दिनों एक नए विवाद की वजह से शुर्खियों में है. दरअसल फैजान अंसारी ने सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद को किन्नर बता दिया है. मीडिया से बात करते हुए फैजान अंसारी ने कहा कि उर्फी जावेद एक किन्नर है और उसे अपने समाज में शामिल हो जाना चाहिए. फैजान अंसारी का दावा है कि मेरे पास ऐसे कई सबूत हैं जिसे मैं कोर्ट में पेश करूंगा और ये साबित करूंगा कि उर्फी जावेद असल में क्या है. देखें