Urfi javed New Name: उर्फी के कपड़ों ने दिया उन्हें नया नाम लोगों ने कहा `Lady Ranveer Singh`!
Sep 15, 2022, 11:29 AM IST
Lady Ranveer Singh of Social Media: सोशल मीडिया पर उर्फी के लाखों दिवाने हैं, कुछ उनके लुक्स के फैंस हैं तो कुछ उनके अजीबो गरीब कपड़ो की वजह से उन्हें फॉलो करते हैं. उर्फी को कई बार अपने कपड़ों की वजह से भी ट्रोल होना पड़ता है. लेकिन वह हमेशा कहती है कि उन्हें लोगों के कमेट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अब सोशल मीडिया में उर्फी को लोग Lady Ranveer Singh का टैग देना शुरू कर दिया है.... ऐसे में उर्फी का इसपर क्या रिएक्शन होगा यह तो आने वाला टाइम बताएगा... आपको बता दें कि उर्फी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और लोग भी उन्हें काफी लाइक करते है. उनके हर एक पोस्ट पर करोड़ों लाइक्स होते हैं Instagram पर उर्फी के 3.5 फॉलोवर्स हैं