Urfi javed new dress: उर्फी के इस ड्रेस से नहीं हट रही लोगों की नजर!
Aug 14, 2022, 18:25 PM IST
Urfi javed viral video: सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर सेलेब्स में सबसे ऊपर किसी का नाम आता है तो वह है urfi javed. उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार उसने हरे कलर के वन पीस पहना है जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं उर्फी के इस कपड़े पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं किसी को उनका यह स्टाइल काफी पसंद आ रहा है तो किसी ने उनके इस कपड़े की अलोचना भी की है. आपको बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस भी उनके हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतेजार करते हैं, इंस्टाग्राम पर उर्फी के 3.4M followers है.