Urfi Javed के काम न आई चाय पीने की कोई तरकीब, Video हुआ वायरल
May 12, 2023, 22:10 PM IST
Urfi Javed Struggles To Drink Tea Video: उर्फ़ी जावेद अपने डिफ़रेंट आउटफिट की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, लेकिन नई ड्रेस उनके लिए परेशानी का कारण बन गई. दरअसल उर्फ़ी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऐसा ड्रेस पहने हुई हैं कि उन्हें चाय की चुस्की लेने में सख़्त परेशानी हो रही है. कैप्शन देते हुए उर्फी ने लिखा, जब चाय बहुत ज़रूरी हो. देखिए वीडियो