Urfi Javed: उर्फी के एक गलती से हुआ इतना बड़ा नुकसान, लोगों ने जताया अफसोस
Jun 28, 2022, 00:00 AM IST
Urfi Javed: Urfi's mistake caused such a big loss, people expressed regret सोशल मीडिया की सबसे चर्चित चेहरे में से एक उर्फी जावेद हमेशा अपने कपड़ो को लिए ट्रोल होती हैं. लेकिन इस बार उनसे एक बड़ी गलती हो गई जिसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल उर्फी अपने मोबाइल से फूल का फोटो खींच रही थी. लेकिन उन्होंने फूल की जगह गलती से अपने मोबाइल को ही फेंक दिया और उस मोबाइल पर बाइक भी चढ़ गया. जिससे मोबाइल बुरी तरह खराब हो गया. जिसके बाद लोगों ने उनका काफी मजाक बनाया लेकिन कुछ लोगों ने अफसोस भी जताया, लेकिन इन सब के अलावा उर्फी ने बेहद खुबसूरत ड्रेस पहना हुई थी.