उर्फी जावेद, उर्फी जावेद वीडियो
Jun 16, 2023, 14:27 PM IST
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. भारी भीड़ में फैंस के साथ सेल्फी लेते दिख रही हैं.हाई हील की वजह से उनका पैर मुड़ता है और वो धड़ाम से लोगों के बीच गिर पड़ती हैं. एक शख्स के सहारे से वो दोबारा खड़ी होती हैं.और बाद भी मुस्कुराते हुए फैन के साथ फोटो क्लिक कराती हैं और कहती हैं कि जरा जल्दी कर लो वो इस बीच थोड़ी इरिटेट होती भी दिख रही हैं. अपने अतरंगी फैशन और कारनामों की वजह से सरेआम Oops moment का शिकार हो गई वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.