उर्फी ने बनाया गुलाब के फूल को अपना ड्रेस, वीडियो हुआ वायरल!
Jul 24, 2022, 18:10 PM IST
Urfi made a rose flower as her dress, the video went viral सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. उर्फी के फैन हमेशा इस बात के इंतेजार में रहते हैं कि वह फिर कौन सा नए लुक में नजर आती हैं. ऐसे में उर्फी भी अपने फैंस को नाराज नहीं करना चाहती और लगातार सोशल मीडिया पर तरह तरह के कपडों में फोटोशूट कराती रहती है. इसी क्रम में इस बार उन्होंने अपने कपडों की जगह रेड रोज को अपना कपड़ा बनाया और उससे अपने शरीर को ढक लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.