नकली नाखून से उर्फी ने बनाया साल का आखिरी ड्रेस, फैंस ने की अजीबों-गरीब कमेंट्स!
Dec 31, 2022, 19:36 PM IST
Uorfi Javed New Dress: अपने अजीबों गरीब ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर टीवी कलाकार उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने साल 2022 के आखिरी दिन भी ऐसा ड्रेस पहन लिया, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की है. इस बार उर्फी ने अपने ड्रेस के लिए आर्टिफिशियल नाखून को इस्तेमाल किया है और गजब का एक ड्रेस तैयार कर लिया, जिसको देख फैंस भी हैरान और परेशान हो गए हैं, आप भी देखें उर्फी के इस साल का आखिरी ड्रेस...