Urfi Javed: ब्लैक कलर के सूट में गुरुद्वारा पहुंची उर्फी, लोगों ने कहा `तुमसे प्यारा कोई नहीं`
Jan 29, 2023, 07:35 AM IST
Urfi Javed Black Suit: वैसे तो उर्फी जावेद अपने अजीबों गरीब कपड़ों की वजह से हमेशा विवादों में रहती हैं, लेकिन जब वह गुरुद्वारा जाती हैं तो उनका लुक देखने लायक होता है. कल उर्फी एक गुरुद्वारे में स्पॉट की गई, जहां वह लोगों को प्रसाद बांट रही थीं, उर्फी ने ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत सूट पहन रखा था, जिसको देख लोगों की नजरें नहीं हट रही थी. लोगों ने कमेट्स किया कि आप इन कपड़ों में इतनी प्यारी लगती हो फिर क्यों उस तरह के अजीबों गरीब कपड़े पहनकर खुद की खूबसूरती खराब कर रही हो, देखें उर्फी का सूट वाला लुक