उर्फी ने दिखाया अपना टूटा हुआ मोबाइल, कहा कभी देखा है I Phone के अंदर का समान!
Feb 01, 2023, 12:21 PM IST
Urfi I phone: सोशल मीडिया पर उर्फी के लाखों चाहने वाले हैं जो उनके ड्रेसिंग सेंस को पसंद करते हैं, और शायद इसलिए उर्फी की हिम्मत बढ़ रही है. और वह लगातार अजीबो गरीब ड्रेस पहनकर लोगों के सामने आती है, लेकिन इस बार उर्फी के ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मोबाइल पर थी, क्योंकि उर्फी का मोबाइल टूट गया और वह उसे मीडिया के सामने दिखाकर रो रही है, उर्फी ने अपने I Phone दिखाते हुए कहा कि कभी टूटा हुआ I Phone देखे हो...