Urfi Javed: उर्फी ने मीडिया को बताया इस अजीबो-गरीब ड्रेस के पीछे की कहानी?
Feb 01, 2023, 12:21 PM IST
Urfi javed jeans dress: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है, वह हमेशा ऐसे ऐसे कपड़े पहननती हैं कि लोगों को उसकी तरफ देखने पर एक मजबूर बन जाती है. इस बार उर्फी ने जींस को अपना टॉप बना लिया और पहनकर लोगों के बीच आ गई. जब मीडिया वालों ने पूछा तो उर्फी ने बताया जींस को टॉप बनाने के पीछे की कहानी, सुनिए..उर्फी की जुबानी, उनके कपड़ों की कहानी.